गिरिडीह पुलिस ने 2 साइबर ठगों को गिरफ़्तार किया, Flipkart और इंद्रप्रस्थ गैस के नाम पर करते थे ठगी
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पर भी अपना फर्जी मोबाइल नंबर को पंच करके रखते हैं और कस्टमर को गैस का कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने के नाम पर साइबर ठगी करते हैं।
गिरिडीह पुलिस ने 2 साइबर ठगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या 33/2024 दिनांक 8 अगस्त को दर्ज किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ने साइबर थाना गिरिडीह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की । पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेंद्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता एवं आरक्षी अरुण कुमार के सहयोग से छापामारी करते हुए कल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उमेश कुमार मंडल उम्र 20 वर्ष, पिता हुलास मंडल, जो जमुआ थाना अंतर्गत बहराडीह गांव का रहने वाला बताया जाता है। वहीं दूसरा अभियुक्त दीपक कुमार मंडल जिसकी उम्र 21 वर्ष है वह भी जमुआ थाना के बहराडीह गांव का ही निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
कैसे करते थे ठगी ?
अपने बयान में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर को पंच करके रखते हैं। तथा जैसे ही कोई कस्टमर अपना रिफंड के सामानों के विषय में फोन करता था, तो यह लोग कस्टमर केयर बनकर उसे गुमराह करके उससे साइबर ठगी करते थे। वहीं IGL यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पर भी अपना फर्जी मोबाइल नंबर को पंच करके रखते हैं और कस्टमर को गैस का कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने के नाम पर साइबर ठगी करते हैं।
आपको बता दें कि विगत लगभग 9 माह में गिरिडीह जिला अंतर्गत साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरिडीह पुलिस ने 264 साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 621 मोबाइल और 811 सिम कार्ड सहित 277 एटीएम व पासबुक बरामद किए गए हैं। इन सभी अभियुक्तों के पास से 14,56,310 रुपये नगद भी जब्त किए गए हैं।