पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वाॅरियर्स घोषित करे सरकार : राजेश कुमार गुप्ता
रांची. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि देश व राज्य के सभी पत्रकारों (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब पोर्टल) को कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स घोषित करें.
उन्होंने कहा है कि देश में जिस तरह से डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी व पुलिसकर्मी कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स की भूमिका अदा कर रहे हैं. उसी अनुरूप देश और राज्य के सभी पत्रकार भी दिन-रात एक करके समाचारों का संकलन कर सरकार और आम जनों तक कोरोना से संबंधित खबर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जिस क्रम में कई पत्रकार असमय ही कोरोनावायरस से ग्रसित होकर काल के गाल में समा जा रहे हैं.
उन्होंने पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वारियर्स जैसी सुविधाएं देने की मांग की. पत्रकारों को 50 लाख का जीवन बीमा के साथ संक्रमित पत्रकारों व उनके परिजनों को विशेष सुविधा देने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि बिहार व उड़ीसा की सरकार ने अपने राज्य में पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा दे चुकी है.
झारखंड सरकार भी इससे संबंधित निर्णय लेने में देर न करे.