Friday, June 28, 2024
HomeJHARKHANDहरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 84वां श्री सुंदरकांड-श्री हनुमान चालीसा...

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 84वां श्री सुंदरकांड-श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजित

मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ो भक्तों ने भक्ति भाव से सामूहिक रूप से पाठ किया। पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया।

मन क्रम वचन ध्यान जो लावे,सोई अमित जीवन फल पावै। सब पर राम तपस्वी राजा, तिन के काज शक्ल तुम साजा” के सुरताल से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 84वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ का। श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होने वाला 84वां कार्यक्रम आज धूमधाम से संपन्न हुआ। सुनील मोदी आशा मोदी ने परिवार संग हनुमान जी महाराज की दिव्य अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा गुड़ चना फल का प्रसाद अर्पित कर परिवार के लिए खुशहाली की प्रार्थना की । मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान विधिवत संपन्न करवाया। श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद की सेवा फल प्रसाद पल्लव अग्रवाल ने केसरिया पेड़ा सेवा पुष्पा देवी पोद्दार ने गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल ने निवेदित की। आशा मोदी ने रामचरितमानस ग्रंथ व पाठ वाचको का चंदन वंदन किया । श्री गणेश वंदना करके हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक डफली झांझ करताल के सुरताल के साथ श्री सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया। मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ो भक्तों ने भक्ति भाव से सामूहिक रूप से पाठ किया। पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया। बजरंगबली की जय जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था। पाठ के समापन के बाद श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय संकीर्तन करके महाआरती की गई । सभी भक्तजनों को केसरिया पेडा चना गुड़ संतरा फल व नारियल का प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढानढनिया स्नेह पोद्दार श्याम सुंदर जोशी आदि उपस्थित थे।

गुरूवार को बाबा का अमावस्या महास्नान

11 जनवरी गुरूवार को बाबा श्याम का अमावस्या महास्नान सहित सभी देवी देवताओं एवं गुरुजनों का दिव्य मनोरम श्रृंगार किया जाएगा। नवीन पोशाक बाबा श्याम को पहनाकर सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक एवं श्रृंगार किया जाएगा। पंचमेवा का भोग चढ़ाकर श्रृंगार आरती प्रातः 8:30 बजे की जाएगी। कांके रोड निवासी राजेश सिंघानिया सारिका सिंघानिया हर्ष सिंघानिया द्वारा सभी सेवा निवेदित की जाएगी।

शनिवार को श्री श्याम भंडारा

13 शनिवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 95 वा श्री श्याम भंडारा सायं 5:00 बजे से होगा । मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्तों का आमंत्रित किया है । उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments