इनरव्हील क्लब के बैनरतले तीज पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इनरव्हील क्लब ऑफ गया कि महिलाओं ने पूरे धूमधाम के साथ तीज का कार्यक्रम किया जिसकी
गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इनरव्हील क्लब ऑफ गया कि महिलाओं ने पूरे धूमधाम के साथ तीज का कार्यक्रम किया जिसकी सूत्रधार पीडीउ शुभ्रा गुप्ता तथा नीला मुखर्जी रही । सबसे पहले अध्यक्ष ने सभी का स्वागत कर तीज की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि तीज का पावन व्रत पति की लंबी उम्र की कामना तथा घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए महिलाएं पूरे मनोयोग से रखती हैं।तत्पश्चात क्लब की सदस्यो द्वारा पारंपरिक व आधुनिक दोनों तरह के नृत्य प्रस्तुत किए गए।ऐ गिरी नंदिनी पर सुवर्णा तथा उनकी बेटी अदिति द्वारा भक्ति विभोर प्रस्तुति दी गई। रंगीलो मारो ढोलना' पर श्वेता और उसकी बेटी आराध्या ने तथा अध्यक्ष तृप्ति और उनकी बेटी लाइशा ने 'वाजले की बारह ' नृत्य पर सभी झूम उठे।पीडीसी अंजना पोद्दार किरण प्रकाश और ऋतु डालमिया ने दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति दी l
राखी भदानी, शीतल गुप्ता,सीमा भदानी,डॉली सिंह ,सारिका कंधवे आशा कंधवे,विमी लोहानी,शुभ्रा गुप्ता, नीलम मुखर्जी ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । इस बार का कार्यक्रम प्रॉप स्पेशल था ।
पंखुड़ी वर्मा ने व्यंग्यात्मक कविता कर माहौल को बहुत ही हल्का-फुल्का बनाया।तत्पश्चात अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी सदस्यों तथा अतिथियों के लिए करवाया गया था lआईडब्ल्यूसी क्वीन डॉ.मंजू सिन्हा को कई वर्षों से क्लब के लिए उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया।सर्वश्रेष्ठ नेल आर्ट -रुचि प्रसाद,चूड़ियां - रोज़ी भदानी और लीना गुप्ता, श्रृंगार- नीति भदानी, हेयर स्टाइल- अलका तरवे,मेहंदी - रंजुला नंदन,पोशाक - पी.तृप्ति गुप्ता और अंकिता गुप्ता को मिला।राखी भदानी द्वारा गेम का आयोजन करवाया गया था जिसमें आशा कंधवे को प्रथम तथा लाइशा गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार मिला।अंततः वोट का थैंक्स सचिन आभा सिंह द्वारा दिया गया इसमें उन्होंने शिवानी आनंद को पूरा कार्यक्रम अपनी ओर से करवाने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में शीतल गुप्ता का भी सहयोग मिला।विशेष अतिथि के रूप में मिसेज आरती सिंह, मिसेज नेहा राजन और मिसेज तान्या जायसवाल शामिल हुई।क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्य पदाधिकारी उनके परिवार तथा मित्र सहित कुल 100 महिलाएं कार्यक्रम का हिस्सा लिया।