मिर्ज़ा गालिब कॉलेज गया के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे आयुक्त मगध प्रमंडल गया
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । मिर्जा गालिब कॉलेज गया के सेमिनार हॉल में खेल दिवस पर आयोजित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और आयुक्त मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े ने अपनी शिरकत दर्ज की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मयंक वरवड़े को महाविद्यालय की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से डॉ सरवत शमसी और डॉ अबु हुजैफा ने किया। अपने संबोधन में आयुक्त मयंक वरवड़े ने कहा कि मुझे मिर्जा गालिब कॉलेज आकर बड़ा अच्छा लगा। यहां के छात्र बड़े शालीन और अनुशासित हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल और पढ़ाई दोनों का बराबर महत्व है। यहां के छात्रों को नए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी मिलने का मौका मिलेगा ताकि वह उनसे सीख कर जीवन में आगे बढ़ सकें और कैरियर बना सकें। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरफराज खान ने कहा कि पढ़ाई खेल के साथ में मुकम्मल होती है। स्पोर्ट जीवन को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आज की जिंदगी में बेहद जरूरी है। इस समारोह में खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग और छात्र वर्ग दोनों को उपायुक्त के हाथों प्रमाण पत्र, शील्ड, और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।विभिन्न खेलों बॉक्सिंग, कैरम, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, चेस, लूडो इत्यादि के छात्र वर्ग में जहां परवेज आलम, निशांत कुमार, जयप्रकाश, रोहित कुमार ताज रब्बानी, रिया सिंह, मेहर, फातमा, मानसिंह शर्मा, अमृता कुमारी, निशांत गोस्वामी, वंदना शर्मा, एम पी फैज़ इत्यादि को पुरस्कृत किया गया तो वही शिक्षक वर्ग में इन्हीं खेलों के लिए डाॅ. शुजाअत अली खान, डॉ. शगुफ्ता, डॉ अकरम वारिस, डॉ अफसर मलिक, अफशां नाहिद, बलदेव प्रसाद, डॉ. परवेज़, डा अकील अहमद, डा लाडले खान, डाॅ. जियाउर रहमान जाफरी, डॉ. फैजान, डॉ.काशिफ मंसूर, डॉ शाहाना हसनैन और डाॅ. मधुवाला को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आइशा ज़मीर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस समारोह में सचिव शबी आरफीन शमसी, उप प्राचार्य शुजाअत अली खान, डाॅ. खुर्शीद आलम खान इत्यादि की भी गरिमामयी उपस्थिति रहा।