10 साल बाद CWBCL फाइनेंस कंपनी का CMD निरसा से गिरफ्तार, 25 लाख लेकर भागी थी फाइनेंस कंपनी
CWBCL फाइनेंस कंपनी का बाढ़ में ब्रांच था. एजेंट के द्वारा ग्रामीणों से 25 लाख रुपये जमा कराया गया था, और उसके बाद कंपनी पैसा लेकर भाग गयी थी.
बिहार के पटना जिले के बाढ़ थाना थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे चार सदस्यीय टीम ने गलफरबाड़ी पुलिस के सहयोग से छापामारी कर ठगी के एक मामले में नामजद अभियुक्त कुसुमकनाली निवासी बबलू कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है।
बाढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने ग्राहकों का रुपया गबन करने के आरोपित फाइनेंस कंपनी के फरार CMD बबलू कुमार शर्मा को 10 साल बाद धनबाद से गिरफ्तार कर लिया तथा कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे बाढ़ थाना पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। शुक्रवार को बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में जालसाज CMD को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, CWBCL फाइनेंस कंपनी का बाढ़ में ब्रांच था, जिसमें ग्रामीणों का 25 लाख रुपये एजेंट द्वारा जमा कराया गया था। आरोप है कि इसके बाद कंपनी रुपया लेकर भाग गई थी।
CWBCL फाइनेंस कंपनी के CMD बबलू कुमार शर्मा जो धनबाद जिले के निरसा थाना अंतर्गत कासवान गांव का स्थायी निवासी हैं , उसके अलावा निदेशक जितेंद्र कुमार, ब्रांच मैनेजर उत्तम कुमार, विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार आदि पर गबन का केस दर्ज किया गया था। धोखाधड़ी का यह केस कंपनी के कर्मचारी पंडारक थाने के पचमहला गांव निवासी अरविंद कुमार दास द्वारा बाढ़ थाने में दर्ज करायी गयी थी। इस मामले को लेकर राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा एसएसपी को कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया था। CMD बबलू शर्मा पुलिस को पिछले 10 साल से चकमा दे रहा था। तीन दिन पहले पुलिस को उसके धनबाद में होने की सूचना मिली थी। उसके बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मंटू कुमार शर्मा आदि की टीम ने जालसाज सीएमडी को गिरफ्तार कर लिया।