राजधानी राँची में वकील के बाद अब दारोगा की हत्या

मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है और वे स्पेशल ब्रांच में तैनात थे.

राजधानी राँची में वकील के बाद अब दारोगा की हत्या

झारखंड की राजधानी रांची में हत्या की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वकील और पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. अब राजधानी में अपराधियों ने एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर अपने दुस्साहस का परिचय दे दिया है. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है और वे स्पेशल ब्रांच में तैनात थे. मृतक सब इंस्पेक्टर का शव राँची के कांके रिंगरोड से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी पहुँचकर मामले की जांच कर रहे है. पुलिस के अधिकारी रिम्स पहुंचे हुए हैं. आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप वर्ष 2018 बैच के दरोगा थे.  

राजधानी में हत्या का सिलसिला लगातार जारी है 

इधर कल ही दिनदहाड़े राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या को लेकर वकीलों में काफी गुस्सा था. राँची के SSP ने इस मामले में अपराधी को गिरफ़्तार करने का आश्वासन दिया था. 

अभी वकील हत्या का आरोपी पकड़ा भी नहीं गया है की राँची में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक दारोगा की हत्या कर सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली है.

कांके रिंग रोड स्थित इंडियन ढाबा में पार्टी की थी 

अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गए थे. रात करीब 1 बजे तक अनुपम और उनके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब 2 बजे अनुपम अपनी बाइक से निकले जबकि उनके बाकी दोस्त कार से चले गए. इसी दौरान अपराधियों ने अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी.

प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं जाँच 

2018 बैच के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अनुपम का शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है. अनुपम को अपराधियों ने दो गोली मारी है. अनुपम की हत्या की सूचना मिलते ही रांची पुलिस में हड़कंप मच गया. स्पेशल ब्रांच के आईजी डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी रिम्स पहुंचे. रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि कांके रिंग रोड स्थित इंडियन ढाबा से लौटते वक्त अनुपम की हत्या कर दी गई. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय में थे पदस्थापित

बीआईटी सिंदरी से 2014 में बीटेक करने वाले अनुपम रांची के खूंटी जिले के रहने वाले थे. अनुपम झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे जहां वे अपराधियों पर शिकंजा कसते थे. पुलिस टीम के साथ स्पेशल ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है. बीआईटी सिंदरी से बीटेक करने के बाद अनुपम 2018 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे.