आख़िरकार पूर्व पार्षद वेद प्रकाश ज़िंदगी की जंग हार गए,बीते माह 7 तारीख़ को अपराधियों ने मारी थी गोली

वेद प्रकाश के परिजन सड़क मार्ग से उनका शव लेकर रांची के लिए निकल गए हैं।

आख़िरकार पूर्व पार्षद वेद प्रकाश ज़िंदगी की जंग हार गए,बीते माह 7 तारीख़ को अपराधियों ने  मारी थी गोली

राँची ज़िले के वार्ड-39 के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। गौरतलब है कि सात जुलाई को अपराधियों ने धुर्वा बस स्टैंड के पास उनको गोली मार दी थी। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हे दिल्ली रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। बात दें कि अपराधियों द्वारा मारी गई गोली उनके गर्दन में अटक गई थी। वेद प्रकाश के परिजन सड़क मार्ग से उनका शव लेकर रांची के लिए निकल गए हैं। पुलिस ने इस मामले में बक्सर के अपराधी धीरज मिश्रा समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पुरानी रंजिश में अपराधियों ने गोली मार दी थी।

बाइक सवार तीन अपराधी ने दिया था घटना को अंजाम

गौरतलब है कि वेद प्रकाश पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया था, जब वे 7 जुलाई की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास एक चाय दुकान में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे थे। एक अपराधी पैदल ही हाथ में देशी कट्टा लिए वेद प्रकाश के पीछे पहुंचा और उस पर गोली चलाना शुरू कर दी। गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगी। जबकि दो अपराधी बाइक पर ही बैठे थे।