पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्त में
चक्रधरपुर। शहर के जांबाज व कर्तव्यनिष्ठ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी अगर डाल-डाल, तो पुलिस पात-पात है। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व में गठित टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार के दिशा-निर्देश व थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की मुस्तैदी से चक्रधरपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी 11वें दिन पुलिस की गिरफ्त में आया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्त में आए अपराधी के विरुद्ध 9 संगीन जुर्म कई थानों में दर्ज है। पुलिस की मुस्तैदी के कारण ऐसा संभव हो सका है। विदित हो कि 6 मार्च को संध्या करीब 07.00 बजे दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा असलम चौक के पास गोली चलाकर निसार अहमद को जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गुप्त सूचना के आधार पर काण्ड में प्रयुक्त हथियार के साथ एक अपराधकर्मी राजेश माहापात्रा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया एवं केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। दोनों कांडों के नामजद अभियुक्त सोना बेक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त सोना बेक उर्फ प्रेम उम्र करीब 30 वर्ष को आदित्यपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।