कुख्यात पाण्डेय गिरोह का अपराधी पकड़ा गया, लेवी के लिए सड़क निर्माण बंद कराया था
एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम-पता बताया है। ये सभी पाण्डेय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। वहीं शेष अपराधर्मियों की गिरफ्तारी हेतू प्रयास जारी है।

गिरफ़्तार अपराधी आलोक राज (19 वर्ष) भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के जयनगर, सौंदा डी का रहनेवाला है। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाईल फोन जब्त किया है। वहीं मामले में शामिल एक अभियुक्त आनंद तुरी को गिद्दी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इनपर भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेलनगर में पीसीसी पथ निर्माण कार्य में रंगदारी मांगने और मजदूरों से मारपीट कर काम बंद कराने का आरोप है।
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बीते 31 जुलाई को पांच अभियुक्तों ने भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेलनगर में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की और निर्माण कार्य रूकवा दिया। इस संदर्भ में पतरातु थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बीरेंद्र राम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
टीम के द्वारा इस घटना में तकनिकी साक्ष्य के आधार पर संलिप्त अपराधकर्मी आलोक राज उम्र-19 वर्ष, पिता-गुरुदयाल ठाकुर, पता सौन्दा डी, जयनगर, थाना-पतरातू (भुरकुंडा), जिला-रामगढ़, स्थायी पता- बड़कागांव, ठाकुर मुहल्ला, थाना-बडकागाँव, जिला-हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी आनन्द तुरी को गिद्दी थाना के पुलिस के द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम-पता बताया है। ये सभी पाण्डेय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। वहीं शेष अपराधर्मियों की गिरफ्तारी हेतू प्रयास जारी है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बिरेंद्र राम, पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल योगेंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक निर्भय कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
लेवी के लिए सड़क निर्माण कार्य रुकवाया था
पटेलनगर बैंक मोड़ से भदानीनगर बुचली होटल तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को बुधवार को अपराधियों ने हथियार दिखाकर काम को बंद करा दिया। इस दौरान मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई। मजदूरों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर तीन लोग आये थे। हथियार दिखाकर कहा कि बिना बात किये काम चालू किये हो। पहले बात करो फिर काम शुरु करो नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। जिसके बाद डर से निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। मामले की सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरु कर दी।पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि बाइक से तीन लोग पटेल नगर के रास्ते आए और बाइक को मन्दिर के रास्ते में लागा कर पैदल ही सड़क निर्माण कार्य स्थल पहुंच कर धमकी देकर उसी मन्दिर के रास्ते से चले गए। अपराधियों ने एसएस ग्रुप के सदस्य होने की बात कह रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य शुरु हुआ। अपराधियों की धमकी से एक घण्टा काम बंद रहा। बताते चले कि रविवार की दोपहर को भी तीन लोगों ने काम बंद कराया था। उक्त सड़क डीएमएफटी मद से करीब 90 लाख रुपये की लागत से बन रही।