शर्मनाक: साढ़े तीन वर्ष की एक बच्ची के साथ स्कूल वैन चालक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ़्तार
साढ़े तीन वर्षीय बच्ची शुक्रवार को जब स्कूल से लौटी तो मां से शरीर में दर्द होने की बात कही। पूछने पर बच्ची ने बताया कि न्यू वैन वाले अंकल ने उसके साथ गलत हरकत की।

जमशेदपुर से एक शर्मनाक घटना की खबर आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साढ़े तीन वर्ष की एक बच्ची के साथ स्कूल के वैन चालक के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हालाँकि पुलिस ने आरोपी को आधे घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है । इधर घटना के बाद बच्ची के परिवार को धमकी भी दिये जाने की खबर है। जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में घटना हुई है।
मानगो थाना प्रभारी ने पीड़िता के घर जाकर मामले की जानकारी ली और आरोपी को दाईगुट्टू स्थित घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम जयेश तिवारी है, जो दाईगुट्टू का निवासी है। वह मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के दिनारा का निवासी है। मानगो थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची का आज मेडिकल कराया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार ने बताया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की चिकित्सा जांच कराई जाएगी और आरोपी को रविवार को जेल भेजा जाएगा।
क्या है मामला ?
मानगो के एक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन वर्षीय बच्ची शुक्रवार को जब स्कूल से लौटी तो मां से शरीर में दर्द होने की बात कही। पूछने पर बच्ची ने बताया कि न्यू वैन वाले अंकल ने उसके साथ गलत हरकत की। बच्ची के पिता ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं। उन्होंने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
वैन मालिक ने परिजनों को दी धमकी
पुलिस को जांच में पता चला कि दो दिन से वैन मलिक का साला दूसरी वैन से बच्ची को घर छोड़ता था। बाहर से कुछ दिखे नहीं इसके लिए वैन में काला शीशा लगा था। बच्ची के साथ गलत होने पर माता-पिता को वैन के मालिक ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वैन से जो बच्ची को छोड़ता है, वह उसका साला है, जो गांव से आया है। उसने जो गलती की है, उसके लिए माफ कर दीजिए। जब आरोपी को सामने लाने को कहा तो वैन मालिक ने बच्ची की मां को धमकी देकर गालियां भी दी।