जमीनी विवाद में मारपीट, 80 वर्षीय वृद्धा को भी लगी चोट, कई घायल
जमुई में जमीनी विवाद को लेकर हुआ दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है।
जमुई: मामला जमुई जिले अंतर्गत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र खिरभोजना गांव का है। बता दे की 9 साल से चल रहा भूमी विवाद को लेकर मंगलवार के दिन दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मंगलवार दिन को रूपेश कुमार जो की 18 वर्ष का है और उसकी 80 वर्षीय बूढी मां समरी देवी दोनों दादी पोते जमीन देखने के लिए जमीन पर गए हुए थे। जमीन पर जाते ही विपक्षों के द्वारा दोनों के साथ मारपीट किया गया ,जिसमें रूपेश कुमार का एक उंगली में धार दार हथियार से चोट पहुंची है और 80 वर्षीय बूढी मां समरी देवी को भी चोट लगा है। बता दें कि 80 वर्षीय बूढी मां चोट लगने से बेहोश हो गई तो परिजनों द्वारा आनन- फानन में लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। लक्ष्मीपुर में समरी देवी को होश नहीं आने के कारण जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। रुपेश यादव के साथ मारपीट करने वाले अनिल यादव के कहने पर जेहल यादव ने कुल्हाड़ी से रुपेश यादव के ऊपर वार किया जिसमें उंगली पर चोट आया है।
इंद्रदेव यादव ने बताया कि यह जमीन का मामला लगातार 9 वर्षों से चल रहा है। जिसमें 2 वर्ष से एक पक्षों को जमीन पर हल नहीं चलाने दिया जा रहा है। जब जमीन पर इंद्रदेव यादव का कोई परिवार जाता है तो जेहल यादव के द्वारा मारपीट कर जमीन से भगा दिया जाता है। दोनों पक्षों में लगातार 9 वर्ष से मारपीट को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जमीन पर धारा 144 लगा दिया गया है,
लेकिन जमीन पर धारा 144 रहते हुए भी जेहल यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर इंद्रदेव यादव के परिवार वालों पर फरसा, तलवार, भुजाली और कई धारदार हथियारों को लेकर जमीन पर मारपीट करने पहुंच जाते हैं। यह मामला लक्ष्मीपुर थाना के एसएचओ आलोक कुमार के पास भी गया है और सीईओ को भी आवेदन दे दिया गया। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। बता दें कि बुधवार की दोपहर को जब रूपेश यादव की मां फूलमानी देवी अपने जमीन पर घास लाने गए, तो विपक्षों के द्वारा उनके साथ भी मारपीट किया गया, जिसमें फुलमनी देवी को काफी चोट पहुंचा है। फुलमनी देवी के साथ मारपीट होने के बाद फुल मनी देवी को आनन फानन में जमुई सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जमीन का खतयान रैयत रामधनी गोप, गिरधारी गोप, बालो गोप, सिबन गोप पेसर बनवारी गोप के नाम है।यह रिपोर्ट सीओ के द्वारा दोनों पार्टियों को दिया गया है, फिर भी दोनों पक्ष अपने में मारपीट करते हैं।
दोनों पक्षों के द्वारा आपस में दोनों ओर से ईंट – पत्थर भी चले, जिसमें कई लोगों को हल्की चोट भी आई है। जिनके द्वारा मारपीट किया गया उन लोगों का नाम इस प्रकार है : दोनों ओर से 10 से 15 लोग शामिल थे, जिसमें विपक्ष से जेहल यादव,जितेंद्र यादव,सुबोध यादव ,जयहिंद यादव ,अनिल यादव और भी कई अज्ञात लोग थे। वहीं ज़मीन पर अपना मालिकाना हक़ बतानेवाले पक्ष से इंद्रदेव यादव ,रुपेश यादव,सुमित यादव, प्रवेश यादव,फूलमानी देवी, समरी देवी शामिल थे।
पीड़ितों ने बिहार सरकार से अनुरोध किया है की जो भी जमीन जिनके पूर्वज बाप दादाओ का है उनको सही तरीके से ईमानदारी तरीके से कागजी प्रक्रिया के साथ उनको सौंप दिया जाना चाहिए। ताकि बिहार में लगातार जो भूमि विवाद को लेकर मामला सामने आते रहता है भूमि विवाद का मामला बिहार से पूर्णता समाप्त हो जाए।