आपके क्षेत्र में ख़राब चापाकल या पेयजल की समस्या है तो इस नंबर पर फोन करें, तुरंत होगा समाधान, बिहार सरकार की सराहनीय पहल
जिलाधिकारी, पटना ने 23 चलन्त चापाकल मरम्मती दलों को रवाना किया।

जिलाधिकारी, पटना द्वारा भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए सभी प्रखंडों के लिए 23 चलन्त चापाकल मरम्मती दलों को रवाना किया गया। कार्यपालक अभियंताओं को चापाकलों एवं पेयजलापूर्ति के अनुश्रवण, मरम्मति एवं संपोषण के बारे में प्राप्त शिकायत एवं सुझाव पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोई भी व्यक्ति निम्नलिखित संपर्क संख्या पर ख़राब चापाकल एवं पेयजल संकट से संबंधित शिकायत (सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक) दर्ज करा सकते हैं:-
टॉल-फ्री नं. -18001231121,
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व, पटना -0612-2225796,
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पश्चिम, पटना -0612-2280879