एनसीसी और मगध विश्वविद्यालय के बीच सहयोग हेतु महत्वपूर्ण वार्ता सम्पन्न
एनसीसी और मगध विश्वविद्यालय के बीच सहयोग हेतु महत्वपूर्ण वार्ता सम्पन्न

बोधगया । मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.पी. शाही से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और विश्वविद्यालय के बीच आपसी सहयोग, समन्वय और कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिए रणनीति तैयार करना था। दोनों पक्षों ने एनसीसी के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करने के महत्व पर बल दिया।ब्रिगेडियर राम नरेश ने बताया कि एनसीसी न केवल युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देता है, बल्कि उन्हें समाज का जागरूक और उत्तरदायी नागरिक भी बनाता है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि वे इस दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। कुलपति डॉ. एस.पी. शाही ने एनसीसी की कार्यशैली की सराहना करते हुए इस अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एनसीसी से जुड़ी गतिविधियों के लिए हरसंभव सहयोग करेगा, ताकि छात्र शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा में भी योगदान दे सकें। गया ग्रुप के अंतर्गत संचालित 6 बिहार बटालियन एनसीसी पहले से ही कैडेटों के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस पहल से भविष्य में और अधिक युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।