लालू के करीबी मंत्री की हत्या करनेवाले को 11 करोड़ का इनाम, मिली हत्या की धमकी

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से घबरा कर कुछ लोगों ने पहले भी हत्या की साजिश रची थी। जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे।

लालू के करीबी मंत्री की हत्या करनेवाले को 11 करोड़ का इनाम, मिली हत्या की धमकी

बिहार सरकार के सुरक्षा के दावे के विपरीत अपराधी अपने बुलंद हौसले का नमूना लगातार दिखा रहे हैं। बिहार में असुरक्षा का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब एक सरकार में शामिल मंत्री को ही हत्या की धमकी दी गई है। और तो और धमकी देनेवाले ने मंत्री की हत्या करनेवाले को 11 करोड़ का इनाम देने की भी घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी 

क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उसने कहा है कि डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव एक अपराधी है। उसकी हत्या जो भी व्यक्ति करेगा, उसे 11 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिलेंगे । लोगों का कहना है कि धनवंत सिंह राठौर पूर्व में भी जेल जा चुका है।

बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री एवं गया के बेलागंज सीट से राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव को हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि जो भी डॉ.सुरेंद्र यादव की हत्या करेगा, उसे इनाम के तौर पर 11 करोड़ मिलेगा। सहकारिता मंत्री ने घटना से संबंधित एक पत्र गया के वरीय पुलिस अधीक्षक(SSP) को लिखा और अपनी सुरक्षा हेतु मदद मांगी है।

सुरेंद्र यादव ने SSP को पत्र लिखकर मदद माँगी 

बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया एसएसपी को पत्र लिखा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इसके लिए 11 करोड़ की इनाम देने की बात भी सामने आई है। सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से घबरा कर कुछ लोगों ने पहले भी हत्या की साजिश रची थी। जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे। मेरा विधानसभा नक्सलवाद से प्रभावित इलाका है। पहले भी गया के दो सांसद ईश्वर चौधरी और राजेश कुमार की हत्या नक्सलियों द्वारा की जा चुकी है। आशंका है कहीं अगला टारगेट मैं ही न बन जाऊं। इसलिए पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

धनवंत सिंह राठौर पर FIR दर्ज 

गया SSP आशीष भारती ने कहा कि सहकारिता मंत्री को मिली धमकी के बाद मामले में रामपुर थाने में केस दर्ज कर ली गई है। गया पुलिस ने इस मामले में क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर पर FIR दर्ज कर ली है। आरोपी पटना के कंकड़बाग का रहने वाला है। सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।