अतरी प्रखंड में राजद का सभा संबोधन में जातीय विवादित बयान देना कहा तक ठीक है, इसका जवाब दे राजद के जनप्रतिनिधि :-राजपूत नीतीश
अतरी प्रखंड में राजद का सभा संबोधन में जातीय विवादित बयान देना कहा तक ठीक है, इसका जवाब दे राजद के जनप्रतिनिधि

गया । जिले के अतरी प्रखंड के सहोड़ा पंचायत के मुखिया पति मुनारिक यादव के द्वारा सभा संबोधन में विवादित बयान दिया गया। बता दे कि अतरी क्षेत्र में राजद का सभा चल रहा था जिसमें अतरी विधानसभा के विधायक रंजीत यादव कि उपस्थित में "भूरा बाल साफ करो" का नारा एक बार फिर से दोहराया गया है, इस तरह का विवादित बयान से जनता में काफी गरम माहौल बना हुआ है। विवादित बयान का वीडियो और ऑडियो खूब वॉयरल हो रहा है जो कि राजद के जनप्रतिनिधियों को साबुत की लिए काफी है । अगर ऐसे जातीय विवादित बयान देने से अतरी क्षेत्र में जातीय को लेकर आपसी में दंगा फसाद होता है तो इसका जिम्मेदारी कौन लेगा अतरी विधानसभा के रंजीत यादव या सहोड़ा पंचायत के मुखिया पति मुनारिक यादव। आखिर कब तक इस देश में इस राज्य में जातीय विवादित बयान देकर जनता को बेवकूफ बनाते रहेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय राजपूत महासभा के गया जिला युवा अध्यक्ष नीतीश कुमार उर्फ राजपूत नीतीश ने कहा है कि अतरी किसी की बपौती नहीं है। जो जिस भाषा में समझेगा उसको उसी के भाषा में समझाया जाएगा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजपूत नीतीश ने तुरंत मुनारिक यादव को कॉल करके पूछा कि आप चाहते क्या है तो उन्होंने अपने बयानबाजी से पलरा झाड़ते हुए कहा ये बयान लालू जी का है, हम बोलना कुछ और चाह रहे थे बोला कुछ और गया।उन्होंने सभी वर्गों से माफी भी मांगी और उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि आगे से इस प्रकार की कोई बयानबाजी नहीं करेंगे।