कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में इन्नोवेटिव मॉडल एग्जिबीशन
इंजीनियर्स डे के मौके पर सोमवार को कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में इनोवेटिव मॉडल एग्जिवीशन का आयोजन हुआ. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गये एक से बढ़कर एक मॉडलों को प्रदर्शित किया गया.
प्रदर्शनी में दिखाए गये कस्टस विगिल वॉलेट (जो की अंधे, बहरे व गुंगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है) को लोगों ने खुब सराहा.
इसके अलावे प्रदर्शनी में स्मार्ट डिटेक्सन सिस्टम, स्मार्ट इर्रिगेशन सिस्टम, इन्नोवाटिव अर्थ क्वेक रेजिस्टन्स,सोलर सिस्टम पर आधारित नायाव यन्त्रों आदि को प्रदर्शित किया गया. संस्थान के रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट विंग कोर्डिनेटर डॉ रितेश कुमार ने बताया की प्रदर्शनी में सभी ब्रांच के विद्यार्थियों ने भाग लिया है. जिनमे से चुने गये सर्वश्रेष्ठ तीन मॉडलो का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, वाईस प्रिंसिपल प्रो.रशिका नवनीत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय शंकर सिंह, डॉ रणवीर कुमार, प्रो. अरशद उश्मानी,प्रो दीपक कुमार आदि शिक्षकों ने प्रदर्शनी का मुआयना कर प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट सेल द्वारा किया गया था.