झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आवास, कार्यालय और सोशल मीडिया प्रोफाइल से JMM गायब
सरायकेला में Champai Soren के आवास और कार्यालय से JMM का झंडा हटा दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ के प्रोफाइल से भी JMM अब गायब हो चुका है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सरायकेला स्थित आवास और कार्यालय से JMM का झंडा हटा दिया गया है. यह सब तब हो रहा है जब चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज है. इशारा साफ है कि राजनीति में बड़ा उलटफेर होना अब तय माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार चम्पाई सोरेन की बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आ रही है. वह भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में है. साथ ही झामुमो से उनका संपर्क कट गया है.
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भले ही अबतक इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वे भाजपा में शामिल होने वाले हैं, लेकिन गतिविधियों से सबकुछ साफ हो रहा है. उन्होंने अपने जिलिंगगोड़ा आवास से झामुमो का झंडा और बैनर तक हटवा दिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया हैंडल एक्स से भी झामुमो को हटा दिया गया है.
आपको बता दें की जेएमएम नेता चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा, “मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं.’ बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं. जब मीडिया ने चंपई सोरेन से सवाल किए तो उन्होंने कहा, ‘आप लोग जैसे हमको सवाल करते जा रहे हैं, उसमें हम क्या कहेंगे. हमने बोल दिया है कि हम निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां पर हैं वहीं पर हैं.’