रांची के खेलगांव में लेफ्टिनेंट कर्नल ने 7 वें तल्ले से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

एक हाउसिंग कॉलोनी के पार्किंग एरिया में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 48 साल के सैन्य अधिकारी का शव मिला है।वह बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे।

रांची के खेलगांव में लेफ्टिनेंट कर्नल ने 7 वें तल्ले से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

रांची : राजधानी रांची से एक बड़ा ही चौंकानेवाला खबर आ रहा है, जहां एक हाउसिंग कॉलोनी के पार्किंग एरिया में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 48 साल के सैन्य अधिकारी का शव मिला है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर रिम्स लायी है। 

घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि खेलगांव हाउसिंग कॉम्पलेक्स में लेफ्टिनेंट कर्नल ने सातवें तल्ले से कूद कर जान दे दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान दिवाकर कुमार के रुप में हुई है।  मृतक रांची में स्टेशन मुख्यालय में तैनात थे। वह बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे।