आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में आॅनलाइन संगोष्ठी आयोजित, वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया बल

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में आॅनलाइन संगोष्ठी आयोजित, वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया बल

रांची: आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में रविवार को “कोविड युग में पर्यावरणीय समस्या के लिए सतत दृष्टिकोण” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ऑनलाइन आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्राध्यापक कुलपति विक्रम यूनिवर्सिटी, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के डॉ.अखिलेश कुमार पांडे उपस्थित थे. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कोविड- युग मे पर्यावरणीय समस्या के लिए सतत
दृष्टिकोण रखते हुए समस्त आवाम को जागरूक होकर पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए कटिबद्ध होने
की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने मशरूम की कृषि से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए.
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. साधना कपूर, कुलपति डॉ. सुचिताग्शु चटर्जी, रजिस्ट्रार डॉ. अमित कुमार पांडे शामिल थे. वेबीनार का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहा पांडे ने किया. सीओई डॉ. कुमकुम खवास, डीन डायरेक्टर डॉ. अनिता कुमारी, प्रो. नीलू कुमारी, प्रो.पंकज चटर्जी , प्रियंका पांडेय, डॉ. सोमनाथ रॉय चौधरी , प्रसून कुमार , किशोर राम , अलका उरांव सहित अन्य शामिल थे.
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया गया.