रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी देश के वीर सपूतों को राखी

रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी देश के वीर सपूतों को राखी

रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी देश के वीर सपूतों को राखी

गया। रक्षाबंधन, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व, पूरे देश में उल्लास और प्रेम के साथ मनाया जाता है।इसी क्रम में गया जिले के जेल परिसर स्थित 47 बटालियन सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने इस पर्व को एक नई ऊँचाई प्रदान की।

कार्यक्रम का नेतृत्व मातृशक्ति  की गया महानगर संयोजिका मंजुषा देवी,दुर्गावाहिनी संयोजिका,सुनीता अग्रवाल सहित कविता देवी,रेखा रानी,शिल्पा भदानी,गंगोत्री देवी,  
बहनों ने किया। सबसे पहले सीआरपीएफ कमांडेंट अवधेश कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा सहित अधिकारी,तथा अन्य जवानों को राखी बांधी और उनकी दीर्घायु, सुरक्षा व कल्याण की प्रार्थना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अवधेश कुमार ने कहा, "यह पहल हमारे लिए अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणास्पद है। बहनों द्वारा दिया गया यह स्नेह हमारे कर्तव्यबोध को और भी दृढ़ करता है।"
जवानों ने भी भावुक होकर कहा कि वे केवल मातृभूमि की ही नहीं, बल्कि हर बहन की रक्षा के लिए भी पूर्ण रूप से समर्पित हैं।

यह आयोजन एक पर्व से बढ़कर समाज और सुरक्षा बलों के बीच भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन गया। बहनों ने देश की रक्षा में लगे जवानों को धन्यवाद देते हुए उनके योगदान को सराहा।