पंचायत सरकार भवन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस:- प्रकाश राम पटवा

पंचायत सरकार भवन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

पंचायत सरकार भवन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस:- प्रकाश राम पटवा

गया जी । जदयू व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ, गया जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने एक प्रेस बयान में बताया कि बिहार सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। राज्य भर में बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जिससे पंचायतों के कामकाज में तेजी आएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। श्री पटवा ने कहा कि इन भवनों में पंचायत सचिवालय, जन सेवा केंद्र, डिजिटल रिकॉर्ड रखने की सुविधा, बैठक कक्ष, वाई-फाई, कंप्यूटर और अन्य तकनीकी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इससे न सिर्फ स्थानीय विकास योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो पाएगा, बल्कि ग्रामीण जनता को भी विभिन्न सेवाएं एक ही स्थान पर आसानी से प्राप्त होंगी। श्री पटवा ने आगे कहा कि इससे पंचायतों की कार्यक्षमता में गुणात्मक सुधार आएगा और आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा। विशेष रूप से व्यवसाय एवं उद्योग क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण उद्यमियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें योजनाओं की जानकारी और सरकारी सहयोग प्राप्त करने के लिए शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। श्री पटवा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पंचायती राज मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल गांवों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।