डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर बुनकर समाज के प्रतिनिधि दुखन पटवा में दिया बधाई

डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर बुनकर समाज के प्रतिनिधि दुखन पटवा में दिया बधाई

डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर बुनकर समाज के प्रतिनिधि दुखन पटवा में दिया बधाई

गया । वरिष्ठ एवं अनुभवी भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार को 18वीं बिहार विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बुनकर समाज के प्रतिनिधि दुखन पटवा, बुनकर नेता प्रेम नारायण महाजन, मुन्ना पाल, मेघनाथ प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद तथा अन्य बुनकर भाइयों ने हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएँ प्रस्तुत कीं। बुनकर समाज ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार के व्यापक संसदीय अनुभव और वर्षों की लोकस सेवा से निश्चित ही विधानसभा के सुचारू संचालन में नई ऊर्जा और मजबूती आएगी। उम्मीद जताई गई कि उनके नेतृत्व में बिहार विधानसभा की उत्पादकता, कार्यकुशलता और सदन की गरिमा में अपार वृद्धि होगी। मानपुर पटवा टोली के बुनकरों ने इसे अपने लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और इसे बिहार की राजनीति में सकारात्मक दिशा की ओर उठाया गया कदम कहा।