भूसूण्डा मेला के जमीन पर भू-माफियों का कब्जा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिस भूसूंडा पशु मेला की जमीन पर वर्तमान के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानपुर के लोगों को स्टेडियम बनाने की सपना दिखाया था आज वह जमीन भू-माफियाओं के द्वारा दिन के उजाले में कब्जा करने का काम किया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है इस सुशासन में सैकड़ों एकड़ जमीन जिसकी स्टेडियम बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति लगभग मिल चुकी है उसके बाद भी सरकार की उदासीनता के कारण आज वह जमीन खतरा मंडरा रहा है मानपुर के लोगों को लग रहा है कि स्टेडियम बनाने का सपना अधूरा रह जायेगा। श्री कन्हैया ने गया के जिलाधिकारी से मांग की है की अभिलंब लगातार हो रहे मेले की जमीन के अतिक्रमण को रोकने का काम करें एवं जो सरकार का सपना है जनता का आशा है स्टेडियम का जो निर्माण है उसमें किसी तरह का बाधा ना हो पूर्व मैं भी कई बार स्टेडियम निर्माण को लेकर मानपुर के आम लोगों ने संघर्ष करने का काम किया लेकिन आज फिर से जिस तरह से भू-माफिया वहां जमीन पर चारदीवारी देने का काम कर रहे हैं मानो ऐसा लगता है बिहार में सुशासन का राज समाप्त हो चुका है श्री कन्हैया ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर अभिलंब कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का काम करेंगे।