राँची में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन 26-27अगस्त को होगा
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सौजन्य से अलबर्ट एक्का चौक पर 26 व 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कृष्णोत्सव के मंच निर्माण के लिए भूमि पूजन आज संपन्न हो गया ।
राँची : मेन रोड स्थित आयोजन स्थल पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए बन रहे नाट्य,व झांकी प्रतियोगिता मंच बनाने के पूर्व भूमि पूजन का कार्य प्रातः 8 बजे समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, अजय मारू, मुकेश काबरा द्वारा आचार्य की उपस्थिति में समिति के पदाधिकारियों के संग संपन्न कराया गया।
समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि प्रथम दिन 26 अगस्त को सायं 4:00 बजे से धरित्री कला केंद्र की निर्देशिका गार्गी मलकानी के नेतृत्व में बाल कलाकारों द्वारा भाव नृत्य प्रस्तुति एवं कोलकाता के कलाकारों द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण के भावपूर्ण नृत्य प्रदर्शन के साथ प्रस्तुति रखी जायेगी।
इस अवसर पर श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है।
मुकेश काबरा ने बताया दो ग्रुप में प्रतियोगिता आयोजित होगी।प्रथम ग्रुप में 6 महीने से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चे बच्चियां, एवं द्वितीय ग्रुप में 7 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे, बच्चियां भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रथम,द्वितीय,पुरस्कार के अलावा सभी बच्चो के बीच सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण किया जायेगा।
सायं 4 बजे भव्य और विशाल भगवान के स्वरूप की अलौकिक झांकी का विधिवत उद्घाटन सामाजिक व धार्मिक व व्यापारिक संस्था के अध्यक्ष , सचिव सहित अतिविशिष्ट व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर भगवान को माखन मिश्री,पंजीरी,पेड़ा, रबड़ी, नारियल लड्डू सहित फलो का भी भोग लगाकर आम जनो के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
27 अगस्त को संध्या 4 बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य मंचन का आयोजन रखा गया है।
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत,संजय पोद्दार ने गोबिंदाओ की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को 25 अगस्त के पूर्व मेन रोड, केडिया साईकिल व स्टेशन रोड पतंजलि में सतीश सिंहा से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा लेने का आग्रह किया है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से
संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा,जवाहर तनेजा, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत , संजय पोद्दार,संजय जायसवाल,राज वर्मा , नीरज चौधरी,संजय सिंह,कवलजीत सिंह संटी,संतोष सेठ, मनोज तिवारी,भीष्म सिंह, नीरज चौधरी,सत्येंद्र सिंह गुड्डू ,ललित ओझा,मुनचुन राय, रामा शंकर बगड़िया, रवि मुंडा ,संजय गोयल, अशोक पुरोहित,मुकेश मुक्ता, राजेश चौधरी,अजय वर्मा, सतीश सिंह,नीरज कुमार, ,,जुगल दरगड , अमित चौधरी, मनीष लोधा,वीरेंद्र गुप्ता,राजू रजक, राहुल सिन्हा चंकी,अजय वर्मा,सोनू भारद्वाज, अमर कुमार , मनोज कुमार,राजू जी, सहित काफी संख्या में सदस्य थे।