तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फिल्म 'पुष्प 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार

अल्लू अर्जुन को आज (शुक्रवार) लोअर कोर्ट ने 14 दिनों की सजा सुनाई।

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फिल्म 'पुष्प 2' के  एक्टर अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फिल्म 'पुष्प 2' (Pushpa 2) के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को आज (शुक्रवार) लोअर कोर्ट ने 14 दिनों की सजा सुनाई।एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। और उनके बच्चे घायल हो गए थे।  उस वक्त अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे।  बाद में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ केस फाइल किया गया था।  इसी के चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला के परिवार वालों ने इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया। परिवार की शिकायत के आधार पर एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118(1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। BNS की धारा 105 गैर इरादतन हत्या से संबंधित है। वहीं, एक्टर पर 105 के तहत सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने और लापरवाही बरतने का आरोप है।। BNS की धारा 105 गैर इरादतन हत्या से संबंधित है। वहीं, एक्टर पर 105 के तहत सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने और लापरवाही बरतने का आरोप है।अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके मुवक्किल के मामले की इमरजेंसी सुनवाई की जाए और उन्हें सोमवार तक गिरफ्तारी से राहत दी जाए।इसी बीच मृतक महिला के पति भास्कर ने शुक्रवार दोपहर मामले को वापस लेने की इच्छा जाहिर की।