नाद ब्रह्म कला संस्थान में बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
नाद ब्रह्म कला संस्थान में संगीत संध्या आयोजित हुई जिसमें बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रांची: नाद ब्रह्म कला संस्थान,होम्बई में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बाल कलाकारों एवं संगीत गुरुओं द्वारा आमंत्रित अतिथियों और अभिभावकों के समक्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर संगीत गुरु जेपी सिंह ने राग भैरवी में ख्याल और भजन तथा अवनींद्र सिंह ने राग कलावती में ख्याल एवं भजन प्रस्तुत किया। कलाकार द्व्य के साथ तबला संगति राम नरेश सिंह ने किया।
बाल कलाकारों में आरुष ने राग आसावरी में ख्याल और भजन , आध्या ने राग बागेश्वरी में ख्याल और लोक भजन 'नाचे नंदलाल नचावे उनकी मैया' प्रस्तुत किया। अन्नी,अक्षय, भावना और अश्विका, अमित कुमार ने कृष्ण भजन गाकर मोहित कर दिया।
नृत्य गुरु संजय कुमार दुबे के निर्देशन में शिवानी,रूही, सोनी, अश्लेषा, अश्वीका और भूमि ने गुरुवंदना एवं मनमोहक भरतनाट्यम तथा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। पौलमी दिकपति ने भारत नाट्यम शैली में उत्कृष्ट शिव स्तुति प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में अवनींद्र सिंह निदेशक बीई फाउंडेशन एवं जेपी सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य अमोल कुमार ने सभी आगंतुकों एवं कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्कृष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए आभार व्यक्त किया।