फिरोज को संरक्षण देनेवाले भी बख्शे नहीं जाएँगे : सिटी एसपी रांची

आम लोगों से अपील करते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा है की समाज के हित  में संबंधित अपराधी का सूचना देकर प्रशासन को सूचित करें।

फिरोज को संरक्षण देनेवाले भी बख्शे नहीं जाएँगे : सिटी एसपी रांची

राजधानी राँची में एक स्कूल की छात्राओं के साथ स्कूल जाते वक्त छेड़खानी करने वाले अपराधी फिरोज अली को संरक्षण देने वाले व्यक्ति/परिवार के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आम लोगों से अपील करते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा है की समाज के हित  में संबंधित अपराधी का सूचना देकर प्रशासन को सूचित करें।

फिरोज की सूचना देनेवाले को पुलिस ने 10 हज़ार का इनाम देने की घोषणा भी की है। सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखने की बात कहते हुए सिटी एसपी ने अपराधी से संबंधित पता भी जारी किया है। 

अपराधी मो०फिरोज अली
पे० -मो० कुर्बान अली 
सा०-नाला रोड, गली न० - 8, हिंदपीढ़ी,जिला - राँची 

इसके बारे में सूचना देने वाले को 10000 रूपया का उचित ईनाम दिया जायेगा।

नोट - सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 
इस न० पर सूचना दें ।
1.एस०पी०सिटी, राँची मो० 9431706137
2.डी० एस० पी० कोतवाली, राँची, मो० - 9431770077
3.कोतवाली थाना प्रभारी, मो० - 9431706158