इस्पात महिला विकास समिति के तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ

जंगल से प्राप्त संसाधनों से जुड़े सामानों से छोटे से बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित कर उपयोगी सामग्री बना सकते हैं : दीक्षा प्रसाद

इस्पात महिला विकास समिति के तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ

रांची : इस्पात महिला विकास सहयोग समिति के तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ शुक्रवार को दीक्षा प्रसाद, (आईएफ़एससी) ने किया। उन्होंने इस अवसर पर महिला उद्यमियों द्वारा लगाये गये स्टाॅल की सराहना की। उन्होंने बताया कि जंगल से प्राप्त संसाधनों से जुड़े सामानों से छोटे से बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित कर उपयोगी सामग्री बना सकते हैं। जैसे रेशम की साड़ी, मधु, बांस से बने सामान इत्यादि। 
समिति की संरक्षक सोनी वर्मा ने मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला विगत 36 सालों से लगाया जा रहा है। 
इस्पात महिला विकास सहयोग समिति द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ उन्हें रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण भी दिया जाता है।  
मंच का संचालन निशि चंद्रा ने किया। उद्‌घाटन समारोह में मेकॉन की निक्की राज,  रूपाली दीक्षित तथा समिति के कार्यकारिणी सदस्य प्रमिला गुप्ता, विनिता प्रकाश, देवदत्ता साहा, संगीता सिन्हा, मोनिका राधा माला सहित अन्य मौजूद थीं।