पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी: कमलेश कुमार सिंह 

विश्व आदिवासी दिवस पर वन विभाग ने किया  पौधारोपण 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी: कमलेश कुमार सिंह 

बरही (हजारीबाग) : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बरही में वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वन विभाग ने खोड़ाहर के जतरा मेला टांड में दर्जनों फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  एके परमार (एसीएफ) शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आदिवासी आदिकाल से पर्यावरण की रक्षा करते आ रहे हैं।  आदिवासी समुदाय प्रकृति से हमेशा जुड़े रहे हैं। पेड़-पौधों की रक्षा करना आदिवासियों की जीवनशैली में समाहित है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी संप्रेषित किया। मौके पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उसके संरक्षण और संवर्द्धन की अपील की। 
पौधारोपण अभियान में फाॅरेस्टर अमर आनंद, एसबीओ दीपक यादव, मोनी टोप्पो, अनिता कुजूर, पार्वती देवी, मालती देवी, राजमणि देवी, लालमुनि मिंज, उर्मिला टोप्पो, सुरभि तिर्की, बिरसी देवी, तेलों देवी, सुगन देवी, टुनि देवी, रितु लिंडा, बिचनी देवी, शम्भू उरांव, रौशन उरांव, चरखु उरांव, दुर्गा उरांव, दीपक उरांव, जतरु उरांव, सुकरा उरांव, टिकेंद्र उरांव, रंजीत मिंज, मनीष उरांव, महादेव बाड़ा, अशोक बाड़ा, शशि बाड़ा, सुखदेव उरांव, बीरेंद्र उरांव सहित अन्य मौजूद थे।