गुरुनानक सेवक जत्था का ब्लड डोनेशन कैम्प और एंटीबॉडी टाइटर टेस्ट 25 अप्रैल को

गुरुनानक सेवक जत्था का ब्लड डोनेशन कैम्प और एंटीबॉडी टाइटर टेस्ट 25 अप्रैल को

रांची.गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी (मेट्रो गली) स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर में एंटी बॉडी टाइटर टेस्ट और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा.यह कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
जत्था द्वारा अपील की गई है कि जिन्हें कोरोना से ठीक हुए 28 दिन हो गए हैं, वह एंटी बॉडी टाइटर टेस्ट के लिए आगे आएं और अपना ब्लड सैंपल दें. इस टेस्ट से पता चलता है कि उक्त व्यक्ति के शरीर के अंदर एंटीबॉडी कितनी विकसित हुई है और जिनका भी एंटीबॉडी बना होगा उनसे प्लाज्मा दान करवाया जाएगा. साथ ही अपील की गई कि जिन्हें रक्तदान किए तीन माह या उससे अधिक हो गए हैं, वह रक्तदान करने गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और जिन्होंने अभी तक रक्तदान करने की शुरुआत नहीं की है, वह भी आकर रक्तदान जरूर करें.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि कैम्प स्थल पर सिर्फ ब्लड डोनर्स को ही प्रवेश मिलेगा. इस दौरान कोविड गाईड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा. बिना मास्क पहने प्रवेश पर सख्त पाबंदी रहेगी.रक्तदान करने से पहले और रक्तदान करने के बाद बेड को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है.
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि हमारा सिख धर्म सेवा के संदेश से ही प्रेरित है और जब-जब ऐसी कोई भी विकट स्थिति आई है, गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी, गुरुनानक भवन कमिटी एवं गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्य हमेशा सेवा के लिए पहली कतार में खड़े रहे हैं.गुरुद्वारा साहिब में वाहेगुरु से कोरोना से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने की रोजाना अरदास की जा रही है. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.