कोरोना गाइडलाइन पर अमल करना आत्मरक्षार्थ जरूरी : तुषार कांति शीट
रांची। शहर के जाने-माने समाजसेवी और सामाजिक संस्था श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट ने कहा है कि खतरनाक स्तर पर जा रही वैश्विक महामारी कोरोना की नई लहर हमें कई सबक व संदेश दे रही है। कोरोना के खिलाफ हम सूझबूझ और सावधानी से ही जंग जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार कोरोना की नई लहर ने खतरनाक हालात पैदा कर दिया है। राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में संक्रमण की भयावहता लगातार बढ़ रही है। यदि हम अब भी नहीं चेते, तो हालात और बुरे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर, सफाई और शारीरिक दूरी के अस्त्र से हम काफी हद तक इस वैश्विक महामारी की चेन को तोड़ने और नियंत्रित करने में सफलता हासिल कर सकते हैं। श्री शीट ने कहा कि वर्तमान समय में जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई है, उसे देखते हुए हमें अपनी आदतों में स्थायी तौर पर सुधार लाने की जरूरत है। मास्क, शारीरिक दूरी और शुद्धता को दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक प्रतीत होने लगा है। हमें भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना होगा। तभी हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत पाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए। सामाजिक संगठनों की ओर से जागरूकता अभियान व उनकी सहभागिता से भी कोरोना पर नियंत्रण पाने में हम सफल हो रहे हैं। लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर हमारी कोशिशें अधिक असरदार साबित हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को बिना जागरूक किए इससे वैश्विक महामारी से निपटना मुश्किल है। सतर्कता ही इस रोग से बचाव का मुख्य उपाय है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के मद्देनजर लगातार हिदायतें दी जा रही है, लेकिन हम हिदायत से बेपरवाह दिख रहे हैं। श्री शीट ने कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि विगत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बेहद तेजी के साथ संक्रमण फैल रहा है। प्राय: हर रोज लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवा रहे हैं। इसलिए हमें लापरवाही छोड़कर कब अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर अमल करना आत्मरक्षार्थ जरूरी है।