भारतीय जनतंत्र मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मिला उपायुक्त से

पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भारतीय जनतंत्र मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मिला उपायुक्त से

रांची। भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए इस पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है। इससे संबंधित पत्र भारतीय जनतंत्र मोर्चा की ओर से रांची के उपायुक्त को सौंपा गया। मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। श्री तिवारी ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल, डीजल व गैस आदि) की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करने के संबंध में रांची के उपायुक्त को पत्र सौंपकर आग्रह किया कि इस मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएं। इसी क्रम में झारखंड के अन्य जिलों में भी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को पत्र दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि पेट्रोलियम पदार्थों के दिनों दिन बढ़ती कीमतों के वजह से समाज का हर तबका खासकर मध्यम वर्ग और युवा वर्ग परेशान है। देश की आम जनता इससे अवगत हो चुकी है कि केंद्र द्वारा ही पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाया गया उत्पाद कर और राज्यों द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैक्स की वजह से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि होती है। यही मूल कारण है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होते हुए भी सरकारें टैक्स को बढ़ाकर इनकी कीमतों को कम होने से रोक देती है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जनहित में पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य नीति निर्धारण करनी चाहिए और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई जाए और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने से रोकने पर आम सहमति बनाने पर आवश्यक विचार किया जाए । ताकि देशवासियों को पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में हमारे यहां से पेट्रोलियम की कीमतें काफी कम है।
उपायुक्त से मिलकर पत्र देने वालों में डॉ. ओम प्रकाश पांडे, डॉ. अनिल सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, मनोज सिंह, आशीष शीतल, नीतीश भारद्वाज, सुजीत सिंह अविनाश कुमार, श्याम बिहारी रजक शामिल थे।
वहीं,
धनबाद जिले में मुख्य रूप से अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, रमेश पांडे, बॉबी पांडे,
खरसावां में बुलट रामायण सिंह,
जमशेदपुर में अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, गढ़वा में शशांक जी और उनके साथियों के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।