सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की बैठक में बोले सीएमडी पीएम प्रसाद,

खान सुरक्षा सीसीएल की प्राथमिकता

सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की बैठक में बोले सीएमडी पीएम प्रसाद,

रांची। राजधानी स्थित सीसीएल मुख्‍यालय में शनिवार को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में ‘सीसीएल सेफ्टी बोर्ड’ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, सेफ्टी बोर्ड के सदस्‍यगण लखन लाल महतो, आरएन सिंह, जेपी झा, आर. इगनासस, एमके रजक, विकास कुमार, अरूण कुमार सिंह सहित सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं सेफ्टी विभाग के महाप्रबंधक एसवी मराठे पूरी टीम के साथ शामिल हुए। साथ ही निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं उनकी टीम वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक में भाग लिए।
बैठक के प्रारंभ में दिवंगत श्रमिकों/कोरोना योद्धाओं की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि खान सुरक्षा सीसीएल की प्राथमिकता है। सीसीएल में कोयला उत्‍पादन और खान सुरक्षा साथ-साथ चल रहा है। सीसीएल में सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन किया जा रहा है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में फैटल एक्‍सीडेंट नहीं हुआ है और हम सभी के प्रयास से भविष्‍य में भी कोई दुर्घटना नहीं हो, ऐसा हमारी टीम का प्रयास रहेगा।

निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव के मार्गदर्शन में कंपनी निरंतर प्रयास कर रही है कि श्रमिक बंधुगण को कंपनी की ओर से सुरक्षा संबंधित सुविधा और सुरक्षा मापदंड पर उन्‍हें समय-समय पर नवीनतम जानकारी मिलती रहे।
निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि कंपनी तभी अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त कर सकती है, जब सुरक्षा संबंधित मापदंड में भी श्रेष्‍ठ प्रदर्शन हो।
निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुये कहा कि कंपनी में कार्यरत सभी के लिए सेफ्टी महत्‍वपूर्ण है और हम सभी को दैनिक कार्य में भी सेफ्टी को अभिन्‍न अंग समझना चाहिए।

महाप्रबंधक (सेफ्टी) एसवी मराठे ने सभी का स्‍वागत करते हुए पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन के माध्‍यम से एक्‍शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर), सैलियंट फीचर्स के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि खान सुरक्षा से संबंधित 7 (सात) वीडियो क्‍लीप निर्माण किया गया है। जिसके माध्‍यम से डिपार्टमेंटल और कॉट्रेक्‍चुअल वर्कस को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ मल्‍टीमीडिया प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से ऐसे श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है जिनके पास मोबाईल की सुविधा नहीं है।
अवसर विशेष पर विभिन्न क्षेत्रों से सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने खान सुरक्षा संबन्धित अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक (सेफ्टी), एस.वी. मराठे एवं उनकी टीम के अवनीश कुमार, राजीव शरण, राजेश खन्‍ना, नीरज कुमार, पी.के. सोरेन, मनीष मोहन, वी.पी. सिंह, अशोक कुमार, बरकत अली, आर.पी. सिन्‍हा की सक्रिय भूमिका रही। उक्त जानकारी सीसीएल के जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई।