ओडिशा के दिग्गज BJD नेता ममता मोहंता BJP में शामिल हुईं

ओडिशा की राजनीति में बड़ा खेल हो गया है. BJD की दिग्गज नेता मानी जानेवाली छोड़ ममता मोहंता BJP में शामिल हो गई है. उन्होंने एक दिन पहले ही राज्यसभा से इस्तीफा दिया था । बुधवार को राज्यसभा से इस्तीफ देने वाली बीजेडी नेता ममता मोहंता ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है.

ओडिशा के दिग्गज BJD नेता ममता मोहंता BJP में शामिल हुईं

बीजद की पूर्व नेता ममता मोहंता राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. ममता का बीजेपी में शामिल होना बीजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, वहीं इस राजनीतिक उलटफेर को बीजेपी की बड़ी रणनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

राज्यसभा में बीजेडी की संख्या घटकर हुई 8

ममता मोहंता के इस्तीफे के साथ ही राज्यसभा में बीजू जनता दल (बीजद) सदस्यों की संख्या घटकर आठ रह गई है. लोकसभा में बीजद का कोई सदस्य नहीं है. ओडिशा से राज्यसभा की 10 सीट हैं. राज्यसभा में ओडिशा में बीजेपी का एक सांसद है.