जाने, मंदिर मे घंटी क्यों बजाई जाती है

जाने, मंदिर मे घंटी क्यों बजाई जाती है

अक्सर लोग जब मंदिर मे पूजा करने जाते है तो मंदिर मैं लगे घण्टे को जरूर बजाते है ।क्या आपने कभी सोचा है घंटी बजाने से क्या लाभ मिलता है । आप सोचेंगे कि मंदिर के घण्टे को बजाने से भगवान खुश हो जाते है जो पूरी तरह से अंधविश्वास को दर्शाता है । जबकि जब आप मंदिरो मैं ताँबे की घंटी को बजाते है तब तांबे के बजने से निकलने वाली ध्वनी आस पास के सूक्ष्म बैक्टीरिया को मार देती है , साथ ही शरीर के सातों केंद्रों को एक्टिव भी कर देती है ।