कैस्ट्राॅल इंडिया ने की ट्रक चालकों और किसानों को सेहतमंद रखने की पहल

कैस्ट्राॅल इंडिया ने की ट्रक चालकों और किसानों को सेहतमंद रखने की पहल

रांची : कैस्ट्रोल इंडिया देश के ट्रक चालकों और किसानों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए योगासनों की जानकारी देने के लिए जल्द ही विशेष हेल्पलाइन लांच करेगा। कंपनी की इस पहल को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने समर्थन किया है। कैस्ट्राॅल इंडिया के इस अभियान से फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा भी जुड़े हैं। कंपनी के मुताबिक ट्रक चालक और किसान पीढ़ियों से देश सेवा में समर्पित रहे हैं। वर्तमान कठिन परिस्थितियों में भी अथक परिश्रम कर देश सेवा में जुटे हैं। लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक यह बात सामने उभर कर सामने आई है कि किसानों और ट्रक चालकों की जीवन शैली कुछ अलग है और वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। कैस्ट्रोल इंडिया के हालिया अध्ययन से यह भी खुलासा हुआ है कि प्रत्येक तीन में से एक ट्रक चालक और किसान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। सिर्फ 11 प्रतिशत लोग स्वस्थ जीवनशैली और इम्यूनिटी को महत्व देते हैं। कंपनी द्वारा कराए गए अध्ययन से यह भी खुलासा हुआ है कि उनमें से दो तिहाई लगभग 68% से अधिक लोग अपने परिवारों और खुद के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं। ट्रक चालकों और किसानों की सेहत सुधारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वस्थ जीवन शैली और सेहत को महत्व देते हुए कैस्ट्रोल इंडिया ने योगा इंस्टिट्यूट ऑफ मुंबई के साथ भागीदारी की है। विगत दो वर्षों में ट्रक चालकों और किसानों के लिए अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम का नवीनीकरण किया है, ताकि उन्हें आसनों के बारे में और रोजमर्रा के जीवन में सेहतमंद जीवन शैली के महत्व से अवगत कराया जा सके। इस संबंध में कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सांगवान ने कहा कि ट्रक चालक और किसान इस असाधारण समय में भी हमारे जीवन को बाधा रहित रखने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। कैस्ट्रोल सीआरबी ट्रक आसन और खेत आसन कार्यक्रमों के जरिए ट्रक चालकों और किसानों की सेहत दुरुस्त रखने की कोशिश करेगा।