डीसी ने रामगढ पतरातू के चैनगड्ढा पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

डीसी ने रामगढ पतरातू के चैनगड्ढा पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

रामगढ़ से करमजीत सिंह जग्गी की रिपोर्ट

रामगढ़ : कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। रविवार को रामगढ़ जिला में दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत चैनगड्डा पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन को सील करते हुए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले एवं सभी लोगों को अति आवश्यक सेवाएं जैसे राशन सब्जी दवा आदि उनके घरों तक उपलब्ध कराई जाए। श्री सिंह ने प्रचार वाहन के माध्यम से कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को जागरुक करने एवं उन तक सूचना पहुंचाने का भी निर्देश।

मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पूरे क्षेत्र का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कृतिश्रीजी अंचल अधिकारी पतरातु निर्भय कुमार सहित जिले के अन्य प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।