सिकनी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव के खिलाफ वारंट जारी।

लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आंनद कुमार ने शाहदेव के विरुद्ध बालू का अवैध उठाव करने और हथियार का भय दिखाकर ट्रैक्टर भगाने के आरोप में पिछले 9 जून को लातेहार सदर थाना में एक मामला दर्ज कराया था।

सिकनी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव के खिलाफ वारंट जारी।

लातेहार :

लातेहार सदर थाना पुलिस ने बुधवार को फरार चल रहे सिकनी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव के सिकनी स्थित आवास पर एक इश्तेहार चिपकाया और 30 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

बता दें कि लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आंनद कुमार ने शाहदेव के विरुद्ध बालू का अवैध उठाव करने और हथियार का भय दिखाकर ट्रैक्टर भगाने के आरोप में पिछले 9 जून को लातेहार सदर थाना में एक मामला दर्ज कराया था।

खनन पदाधिकारी ने बताया था कि सदर थाना क्षेत्र के भूसुर पंचायत के केंदवाही टोला स्थित गिड्डियाखाड औरंगा नदी पल के निकट से बालू का उठाव किया जा रहा था। जब बालू उठाव में लगे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद शाहदेव ने हथियार के बल पर ट्रैक्टरों को भगा दिया। बाद में पुलिस ने के जेसीबी मशीन भी जब्त की थी।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में खिलाफ अदालत द्वारा वारंट निर्गत किया गया है। फरारी की स्थिति में कुर्की जब्ती करने के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है।