कोरोना का पब्लिक में नही दिख रहा खौफ

2 गज की दूरी मास्क है जरूरी… कोरोना का खतरा टला नहीं सजग रहें सतर्क रहें

कोरोना का पब्लिक में नही दिख रहा खौफ

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार हर बार इस बात को दोहरा रही है बावजूद लोगों की लापरवाही सरेआम दिख रही है। अब इसे लापरवाही कहें है या खुद गड्ढे में कूदना, संक्रमण के खतरे से डरते हुए भी हर किसी ने खतरे को आमंत्रण दे रखा है, बात चाहे सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों की हो या बस में सफर कर रहे यात्री…
इस संक्रमण को सभी खतरनाक बताते है बावजूद इस दौड़ में वे भी शामिल है…

रांची की सड़कों पर चलने वाली निगम की बसों में सफर करने वाले यात्री, ड्राइवर और खलासी पर दोष देते हैं तो ड्राइवर यात्रियों की जबरदस्ती बता अपना पल्ला झाड़ देते हैं… सवाल यह उठता है कि आखिर दोषी कौन…?

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर में लागू धारा 144 की बात पर रांची की महापौर आशा लकड़ा भी चिंता जाहिर करती है, उनका कहना है संक्रमण का खतरा टला नहीं इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, हालांकि इस दौरान महापौर भी बिना मास्क और संक्रमण के प्रति लापरवाह नजर आयी..

कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण का लहर फिर से तेजी पकड़ रहा है, ऐसे में लोगों की लापरवाही खुद उनके लिए गले का फांस बन सकता है। जरूरत है सरकारी गाइडलाइन के साथ हर किसी को सजग व सतर्क रहने की ।