समाज के सभी वर्गों को जोड़कर प्रखंडों में बड़े कार्यक्रम की तैयारी में जुटा विश्व हिन्दू परिषद
विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 ईस्वी में हुई थी ।यह वर्ष 2024 संगठन का षष्टिपूर्ति वर्ष है।
विश्व हिन्दू परिषद, झारखंड प्रांत की टोली बैठक रांची स्थित प्रांत कार्यालय शक्ति आश्रम किशोरगंज चौक रांची में की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष माननीय चंद्रकांत रायपत जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का प्रारंभ संगठन में तीन बार प्रणवोच्चार, एकता मंत्र, व तेरह बार विजय महामंत्र से हुआ। बैठक में गत माह हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आगामी कार्यक्रमों के सन्दर्भ में प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 ईस्वी में हुई थी ।यह वर्ष 2024 संगठन का षष्टिपूर्ति वर्ष है। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों को जोड़कर प्रखंडों में बड़े कार्यक्रम करने की योजना है। इसकी तैयारी के लिए सभी जिलों में प्रखंडश: बैठक कर षष्ठिपूर्ति वर्ष का समापन समारोह हेतु कार्यक्रम संयोजक बनाया जाएगा आगामी कार्यक्रमों में अखंड भारत संकल्प दिवस, पूजन, आगामी प्रांत बैठक में नवीन कार्यकर्त्ताओं की सूची, समिति पूर्ण कर सूची संकलन करना, समिति सत्यापन, सत्संग विस्तार रामायण ज्ञान परीक्षा आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र सहमंत्री डॉ. बीरेंद्र साहू, प्रांत कार्याध्यक्ष तिलकराज मंगलम, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख किशुन झा, विभाग बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविन्द सिंह, प्रांत विशेष सहप्रमुख प्रिंस अजमानी, प्रांत परियोजना सहप्रमुख रेनू अग्रवाल, विभाग मंत्री विनय कुमार, अनूप यादव रवि शंकर शर्मा, विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल, कौलेश्वर टुडू आदि उपस्थित थे।