ऑटो ड्राइवर की पुत्री ने ज़िला टॉपर के साथ ही बिहार में 9वाँ रैंक पाया
रोहतास ज़िले की अंजलि कुमारी मैट्रिक परीक्षा में टॉप-10 में शामिल हुईं।

रोहतास : अमजौर की अंजली कुमारी इस बार बिहार बोर्ड 2024 की परीक्षा में टॉपर में शामिल हुई है। दरअसल अंजलि को पूरे बिहार में टॉपर की सूची में 9वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। जिससे अंजलि के घर में काफी खुशी का माहौल है। अंजलि को कुल 480 अंक प्राप्त हुए हैं। वह बताती है कि उसका स्कूल घर से काफी दूर है, फिर भी उसने कभी स्कूल जाना नहीं छोड़ा। हर दिन वह साइकिल से स्कूल जाती थी लेकिन कभी कभी पैदल भी स्कूल जाना पड़ता था। स्कूल की पढ़ाई और अंजलि की मेहनत के बदौलत जब 10वीं के नतीजे आए तो पूरे बिहार में टॉपर की सूची में अपना नाम देखकर वह गदगद हो गई। पूरे बिहार में 9वें स्थान के साथ साथ अंजलि रोहतास की ज़िला टॉपर बन गई है। अंजलि की इस उपलब्धि से उसके शिक्षक और परिवार समेत उसके माता पिता भी काफ़ी खुश हैं।
आपको बता दें कि अंजलि के पिता दिलीप सिंह एक ऑटो ड्राइवर और उसकी माता वीणा देवी एक कुशल गृहिणी है। एक साधारण परिवार में जन्मी अंजलि ने सीमित संसाधनों के बावजूद भी जो करिश्मा कर दिखाया है उस पर सभी को गर्व है। अंजलि का कहना है कि बिना किसी बड़े कोचिंग संस्थान के कठिन मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। अंजलि के पिता का कहना है कि अंजलि की पढ़ाई लिखाई में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद भी अंजलि की लगन और मेहनत को देखते हुए वे उसके सपने को साकार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अंजलि दो बहन है। उनकी मां का कहना है कि उनकी दोनों बेटियां ही उनके जीवन का आधार हैं। बेटियों को एक सफल मुक़ाम तक पहुँचाना ही उनके परिवार का सपना है। अंजलि की इस सफलता से पूरा गांव खुश है।