राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने किया सरला बिरला पब्लिक स्कूल का पुस्तकालय भ्रमण
सरला बिरला पब्लिक स्कूल में समय-समय पर इन बच्चों के पढ़ने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
राँची:
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महिलौंग के 50 बच्चे पठन-पाठन हेतु सरला बिरला पब्लिक स्कूल आए। नई शिक्षा नीति, 2022 में प्रत्येक बच्चे में पढ़ने की अभिरुचि जगाने हेतु विशेष बल दिया गया है। इसी बात को ध्यान में रखकर सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए इन जरुरतमंद बच्चों के लिए अपनी लाइब्रेरी में यह सुविधा प्रदान की है। आज बच्चों ने विद्यालय की लाइब्रेरी से अपनी मनपसंद किताबें पढ़ी। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में समय-समय पर इन बच्चों के पढ़ने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। पंचतंत्र, हितोपदेश, वर्ल्ड फेमस फेयरी टेल्स, प्रसिद्ध व्यक्तियों की आत्मकथा एवं अन्य रोचक चित्राधारित किताबें पढ़ते हुए बच्चे अत्यंत उत्साहित थे।
विद्यालय के कार्मिक व प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि सरला बिरला स्कूल द्वारा जरुरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना प्रशंसनीय है।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने बताया कि पढ़ना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। सरला बिरला स्कूल के बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के पुस्तकालय से दूसरे बच्चे भी लाभान्वित हों इसलिए विद्यालय की लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने की सुविधाएं प्रदान कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है।