श्री दुर्गा स्थान मानपुर में अभियंता अभिजीत सौरव का विदाई समारोह

वर्तमान नए कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार का अभिनंदन स्वागत किया गया

श्री दुर्गा स्थान मानपुर में अभियंता अभिजीत सौरव का विदाई समारोह

गया:

श्री दुर्गा स्थान मानपुर में विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता इंद्रदेव कुमार एवं कार्यपालक अभियंता अभिजीत सौरव का विदाई समारोह के माध्यम से विदाई दी गई। साथ ही वर्तमान नए कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार का अभिनंदन स्वागत किया गया एवं कार्यपालक अभियंता वागेश जी का भी अभिनंदन स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा ने किया एवं संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ ने किया। अधिकारियों को प्रकाश राम, पटवा दुखन पटवा, हुलास चंद, मुन्ना पटवा, अरुण कुमार ,फलधारी प्रसाद, पवन पटवा, बंसी पटवा आदि ने किया कार्यक्रम के अंत में अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव दुखन पटवा ने किया।