क्रिकेट फैंस के लिए ख़ुशख़बरी : आज से मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट

World Cup Tickets: BookMyShow पर बुक कर सकेंगे वर्ल्ड कप का टिकट, ये हैं डिटेल्स

क्रिकेट फैंस के लिए ख़ुशख़बरी : आज से मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में BookMyShow की घोषणा की है। क्रिकेट फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है। क्रिकेट फैंस BookMyShow पर ऑनालाइन टिकट बुक कर सकेंगे। ऑनलाइन टिकट 24 अगस्त शाम 6 बजे से उपलब्ध हो जाएंगे। वर्ल्ड कप मैचों के अलावा उससे पहले होने वाले वार्म अप मैचों के लिए भी फैंस ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। हालांकि, वर्ल्ड कप में भारतीय मैचों की टिकट 29 अगस्त से उपलब्ध होंगे। क्रिकेस फैंस 29 अगस्त शाम 6 बजे से भारतीय मैचों के ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टिकट 14 सितंबर शाम 6 बजे से मिलेंगे। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब और किस मैच के लिए मिलेगा टिकट:
  • 24 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल – वार्म-अप गेम्स को छोड़कर सभी गैर-भारतीय इवेंट मैच
  • 29 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल – अभ्यास खेलों को छोड़कर सभी भारतीय मैच
  • 14 सितंबर शाम 6 बजे से IST: मास्टरकार्ड प्री-सेल – सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल
  • 25 अगस्त रात 8 बजे IST से: गैर-भारत वार्म-अप मैच और सभी गैर-भारत इवेंट मैच
  • 30 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में
  • 31 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में
  • 1 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में
  • 2 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच बेंगलुरु और कोलकाता में
  • 3 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत का मैच अहमदाबाद में
  • 15 सितंबर रात 8 बजे IST से: सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल

वर्ल्ड कप 2023 में कुल 58 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि इससे पहले 10 वार्म अप मुकाबले होंगे। भारत के 12 अलग-अलग मैदानों पर वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को होना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी।

BCCI के CEO (अंतरिम) हेमांग अमीन ने कहा: ” हम इस वर्ष के विश्व स्तरीय आयोजन ICC Mens Cricket World Cup 2023 के करीब पहुंच रहे हैं। हम टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बुक माय शो का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं। ऑनलाइन टिकट बिक्री की शुरुआत ICC Mens Cricket World Cup 2023 की तैयारी में एक महत्वपूर्ण क्षण है । हमारा उद्देश्य प्रशंसकों को रोमांचक ऑन-फील्ड मुकाबलों तक निर्बाध पहुँचाना है और स्टेडियम स्टैंड से लाइव-एक्शन खेल का आनंद लेने का मौका मिलेगा।”

ICC के इवेंट प्रमुख, क्रिस टेटली ने कहा: “ICC Mens Cricket World Cup 2023 दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार है, जो दुनिया के सभी कोनों से प्रशंसकों को आकर्षित करेगा। हमें खुशी है कि टिकट बिक्री उपयुक्त कीमतों के साथ, जल्द ही आधिकारिक टिकटिंग साइट पर शुरू हो रहे हैं और इसके माध्यम से टिकट खरीदे जा सकते हैं।” हम प्रशंसकों को अपने टिकट प्राप्त करने और अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”