Jiobook: लॉंच हुआ देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, क़ीमत है मात्र 16,499 रुपये

JioBook की बिक्री 5 अगस्त से अमेजन इंडिया से होगी।

Jiobook: लॉंच हुआ देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, क़ीमत है मात्र 16,499 रुपये

लैपटॉप आज प्रत्येक विद्यार्थी और युवा की ज़रूरत बन गई है। अभी तक बाज़ार में जो लैपटॉप उपलब्ध थे वे काफ़ी क़ीमती थे जिस वजह से साधारण विद्यार्थियों की पहुँच से दूर थे। ग़रीब परिवार से आनेवाले विद्यार्थी क़ीमती होने की वजह से लैपटॉप नहीं ख़रीद पाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस डिजिटल ने आज देश का सबसे सस्ता लैपटॉप को लॉंच किया है। जो ख़ासतौर से विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

मात्र 16,499 रुपये में मिलेगा लैपटॉप 

JioBook की बिक्री 5 अगस्त से अमेजन इंडिया से होगी। इसके अलावा JioBook को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन स्टोर से भी लैपटॉप की बिक्री होगी। लैपटॉप का मॉडल नंबर JIO JioBook NB1112MM BLU (2023) है। जियोबुक की कीमत 16,499 रुपये है।

नए JioBook के साथ 4G कनेक्टिविटी मिलेगी और ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें आप एचडी वीडियो देख सकेंगे। नए JioBook का वजन 990 ग्राम होगा और बैटरी दिन भर साथ देगी। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

आपको बता दें की दिल्ली के प्रगति मैदान में पिछले साल संपन्न हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में रिलायंस जियो ने अपने पहले लैपटॉप JioBook को लॉन्च किया था और अब जियो एक और नया JioBook लॉन्च किया है। JioBook को खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। अमेजन पर JioBook का टीजर भी जारी हुआ है।

लैपटॉप की खासियत...

JioBook में JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च हुए JioBook में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर इससे पहले कई स्मार्टफोन में भी देखने को मिला है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU मिलता है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। Jio Book में 11.6 इंच की डिस्प्ले है और इसकी बैटरी लाइफ 13 घंटे की है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की eMMC स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

JioBook के साथ 1. 4G गीगाहर्ट्ज की LTE स्पीड मिलेगी। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई भी है। JioBook के साथ 75+ कीबोर्ड शॉर्टकट मिलेगा। इसके अलावा ट्रैकपैड गेस्चर भी मिलेगा। लैपटॉप में वायरलेस प्रिंटिंग फीचर भी है। JioBook में दिए गए JioBIAN के साथ छात्र C/C++, Java, Python और Pearl कोडिंग भी सीखी जा सकेगी। लैपटॉप का कुल वजन 990 ग्राम है। इसमें 2.0GHz स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। JioBook में 4 जीबी LPDDR4 रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है। इसमें 11.6 इंच की एंडी ग्लेयर HD डिस्प्ले है।