बिहार दिवस के अवसर पर बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली में आचार संहिता के कारण कार्यक्रम सादगी से मनाया गया

बिहार दिवस के अवसर पर बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली में आचार संहिता के कारण कार्यक्रम सादगी से मनाया गया

गया । बिहार के बुनकर चरखा और करघा द्वारा वस्त्र उत्पादन उद्योग प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे साथ ही हमारा बिहार यूं ही प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे व राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहे। वस्त्र उद्योग का विकास, बुनकरों का उत्पादन, शिक्षित बुनकर विकसित बुनकर आत्मनिर्भर बुनकर आत्मनिर्भर बिहार प्रगति का आधार। इस अवसर पर गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बुनकर संघ, दुखन पटवा बुनकर प्रकोष्ठ, कृष्णा प्रसाद, देव, प्रवीण, भीम, निक्की सहित संख्या में छात्र-छात्राएं द्वारा आत्मनिर्भर बिहार के लिए अपना सहयोग और समर्पण कड़ी मेहनत से बिहार को पुराना गौरव लौटाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। समस्त बिहारवासियों को 112‌वें बिहार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।