Sunday, July 7, 2024
HomeDESHPATRAपोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित

पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित

तीन सूत्री मांग को लेकर 19 जुलाई को डाक महाध्यक्ष के कार्यालय के समक्ष धरना का निर्णय

विशेष संवाददाता
रांची। शनिवार को राजधानी स्थित जीपीओ में पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आम सहमति से मई में राज्य कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में लिए गए निर्णय को अनुमोदित कर 19 जुलाई को मुख्य डाकमहाध्यक्ष कार्यालय, रांची के समक्ष तीन सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय राज्यस्तरीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
धरना में धनबाद,जमशेदपुर,दुमका,देवघर,हजारीबाग,गिरिडीह,पलामू,गुमला,सिमडेगा सहित रांची प्रमंडल के पेंशनर्स एवं फैमेली पेंशनर्स उपस्थित रहेंगे।
एसोसिएशन की मुख्य मांगों में डाक निदेशालय के आदेश दिनांक 23 मई 2018 के आलोक में जनवरी 96 से पोस्टमैन एवं मेलगार्ड के बढ़े हुए वेतन एवं पुनर्निर्धारित पेंशन एरियर का भुगतान सुनिश्चित करना, पेंशन मंत्रालय के आदेशानुसार सेवा निवृत्त के दिन कर्मियों को पीपीओ निर्गत करना, बिना विलम्ब के रूल-9 मामले का निपटारा करना शामिल है।
बैठक में त्रिवेणी ठाकुर,बी बारा, त्रिलोकीनाथ साहू,मो. रफी ,रामचन्द्र प्रसाद,आई एन झा,रमेश काशी,डीएन साहू,कपिल देव,गौतम विश्वास सहित अन्य उपस्थित थे।
सभा का संचालन एमजेड खान ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments