पुलिस पदाधिकारियों को भी अपना शिकार बना चुका ठग जेल भेजा गया ।
ज़मीन के नाम पर नामकुम थाना स्थित ग्राम खटँगा में प्लॉट दिखाया करता था ।उसके झाँसे में सामान्य लोगों से लेकर सेवा निवृत तथा वर्तमान पुलिस पदाधिकारी भी आ गए थे ।
रांची :
ज़मीन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला अशोक कुमार उपाध्याय को रांची पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है ।
ग़ौरतलब है कि अशोक “उपाध्याय असोसिएट प्राइवेट लिमिटेड ” के नाम से हिनू में अपना कार्यालय खोलकर ज़मीन का कारोबार करता था ।अपने ग्राहकों से कार्यालय की शानो शौक़त दिखाकर ज़मीन के नाम पर पैसे की वसूली कर लेता था ।ज़मीन के नाम पर नामकुम थाना स्थित ग्राम खटँगा में प्लॉट दिखाया करता था ।उसके झाँसे में सामान्य लोगों से लेकर सेवा निवृत तथा वर्तमान पुलिस पदाधिकारी भी आ गए थे ।
पैसे लेने के बावजूद ज़मीन नही देने के कारण ग्राहक अपना पैसा वापस माँगने लगे तो अशोक के द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा ।जिसे लेकर भुक्त भोगियों ने अशोक के ख़िलाफ़ डोरंडा ,नामकुम और जगन्नाथपुर तीनों थाना में मामला दर्ज करवाया ।आरोपी के ख़िलाफ़ डोरंडा में तीन और नामकुम तथा जगन्नाथपुर में एक एक मामला दर्ज है ।
बता दें की अशोक कुमार उपाध्याय मूल रूप से ग्राम – चेतमा ,थाना – पाटन , ज़िला – पलामु का रहने वाला है । यह वर्तमान में रांची के साउथ ऑफ़िस पाड़ा डोरंडा में किराए के मकान में रह रहा था और यहीं रहकर ज़मीन का कारोबार करता था ।