5 वर्षों बाद रोसपा टावर दुकानदार संघ का हुआ गठन
थाना प्रभारी की देखरेख में बनी रोस्पा टावर की नई कमेटी ।विजय मिनोचा अध्यक्ष तथा आजम खान बने सचिव ।
रांची:
लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार की देखरेख में मेन रोड सिथत दुकानदार संघ का गठन किया गया। जिसमें विजय मिनोचा को अध्यक्ष और एस ए खान सचिव बनाए गए । एक बार फिर से रोशप टावर अपने पुराने रौनक में दिखेगा इस मौके पर रोशप टावर के संरक्षक रोशन कुमार सुरीन मुख्य रूप से उपस्थित थे । नई कमेटी में वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार , ज्वाइंट सेक्रेट्री मधु शर्मा, नैयर आजम , मोहम्मद परवेज, मोहम्मद इमरान , फिरोज खान , इमरान अहमद और परवेज भाई सहित चार कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं । विजय मनोचा ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से कमेटी भंग थी । जिसके कारण यहां गार्ड नहीं था और आए दिन दुकानों में चोरियां हो रही थी । गार्ड नहीं रहने के कारण रात में नशेड़ीओं का अडडा रहता था । जिसके कारण दुकानदार भयभीत रहते थे और आशंकित रहते थे कि कब किसके दुकान में चोरी हो जाए । इसीलिए दुकानदारों ने मिलकर टावर के संरक्षक रोशन कुमार सुरीन की उपस्थिति में और लोअर बाजार थाना प्रभारी की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन किया है । अब उन्हें विश्वास है कि एक बार फिर से रोस्पा टावर अपने पुराने रौनक पर दिखेगा और ग्राहकों को भी पूरी सहूलियत होगी । जैसा कि आज से 5 वर्ष पहले होता था । ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए कमेटी के सारे पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है । जल्द ही कमेटी का विस्तार के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड की बहाली की जाएगी । रोजाना सुबह शाम साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। साथ ही रोशनी व पार्किंग की व्यवस्था तथा सीसीटीवी की व्यवस्था भी की जाएगी । ग्राहकों के लिए पीने के पानी , उनके वाहनों को रखने के लिए व्यवस्थित जगह सहित सारे चीजों की व्यवस्था की जाएगी । थाना प्रभारी ने नई समिति को आश्वस्त किया कि दुकानदार संघ की हर जायज मांगों को यथासंभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा । दुकानदार संघ ने भी थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया।